November 5, 2024

प्रभास की उम्र, हाइट, हेयरस्टाइल, फिल्मे, पत्नी, परिवार | Prabhas

prabhas, prabhas age, prabhas birthday, prabhas full name, प्रभास का पूरा नाम, प्रभास की उम्र कितनी है,

आज हम लोग बाहुबली के हीरो प्रभास के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी लेंगे। इस पोस्ट के अन्दर आपको प्रभास जुड़े हर जानकारी को क्रमबद्ध दिया गया हैं जिससे कि आपको पढ़ने और समझने में आसानी होगी। चलिये शुरू करते हैं।

प्रभास की उम्र कितनी हैं? (Prabhas age)

प्रभास साउथ सिनेमा के मशहूर हीरो हैं। इन्होंने बहुत सारी उपलब्धियॉ हासिल की हैं । इनका जन्म 23 अक्टूबर सन 1979 को आंध्रप्रदेश में हुआ था। इनके पिता सूर्यनारायण राजू उप्पालापाटी एक फिल्म डायरेक्टर हैं। प्रभास का उम्र (age) 42 साल है।

प्रभास का पूरा नाम – प्रभास राजू उप्पालापाटी

फिल्में और टीवी शो

प्रभास ने साउथ फिल्म में 2002 में कदम रखा और बहूत सारे फिल्मे और टीवी शो किये हैं। इनके कुछ सुपरहिट फिल्में जैसे – ईश्वर, राघवेंद्र, वर्धन, प्रिय, बागी, देनिकैना रेड्डी, मिर्ची, एक्शन जैक्शन, बाहुबली, बाहुबली 2, साहो, राधेश्याम और बहुत सी प्रभास ने फिल्मे की हैं। इन्होंने अबतक 22 फिल्मो में काम कर चुके है। इनकी पहली फिल्म ईश्वर हैं।

जीवन परिचय

नामप्रभास
पूरा नामप्रभास राजू उप्पालापाटी
जन्म23 अक्टूबर 1979
जन्म स्थानआंध्रप्रदेश
निवास स्थानहैदराबाद
पितासूर्यनारायण राजू उप्पालापाटी
माताशिवकुमारी
भाईप्रबोध
बहनप्रगति
पत्नीज्ञात नही
पहली फिल्मईश्वर

घर

प्रभास फिल्मी दुनिया में आने के बाद उन्होंने अपने लिये और अपने परिवार के लिए हैदराबाद में एक आलीशान घर बनवाये हैं जिसकी कीमत 50 करोड़ से अधिक हैं। प्रभास अपने परिवार के साथ इसी घर मे रहते है।

कुल सम्पत्ति/net worth

एक फिल्म की कमाई10 से 12 करोड़
एक महीने की कमाई15 से 20 करोड़
एक साल की कमाई60 से 70 करोड़
कुल सम्पत्ति270 करोड़

सामान्य सवाल

प्रश्न- प्रभास की उम्र कितनी हैं?
उत्तर-
42 साल

प्रश्न- प्रभास की कुल कितने फिल्मे हैं?
उत्तर-
22

प्रश्न- प्रभास का घर किधर हैं?
उत्तर-
हैदराबाद

प्रश्न- प्रभास के पिता का नाम क्या है?
उत्तर-
सूर्यनारायण राजू उप्पालापाटी

प्रश्न- प्रभास फूल नाम इन हिंदी?
उत्तर-
प्रभास राजू उप्पालापाटी

निष्कर्ष – आशा करता हूं यह पोस्ट आप लोगों को अच्छी लगी होगी और इस पोस्ट में आप लोगो को प्रभास की उम्र कितनी हैं? | prabhas age – फिल्मे, पत्नी, परिवार 2022 के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी अगर यह पोस्ट आप लोगो को अच्छी लगी हो तो अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद।

इसे भी पढ़े-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *