April 18, 2024

नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं? – उम्र, जाति, जन्म, सैलरी 2022

नरेंद्र मोदी के बच्चे, नरेंद्र मोदी कहां से हैं, नरेंद्र मोदी का पूरा नाम, नरेंद्र मोदी वाइफ नाम, narendra modi age, नरेंद्र मोदी

आज हम लोग नरेन्द्र मोदी के जीवन परिचय से लेकर नेता बनने तक का सफर और उनके महत्वपूर्ण कार्यो के बारे में जानेंगे। आइए शुरू करते हैं –

नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी भारत के 15वे नम्बर के प्रधानमंत्री (pm) है ये भारतीय जनता पार्टी दल के प्रमुख नेता हैं। नरेंद्र मोदी गुजरात के रहने वाले हैं। ये गुजरात मे 4 बार मुख्यमंत्री के पद पर रह चुके हैं। नरेंद्र मोदी जी 2014 में भारत के 15वे प्रधानमंत्री के रूप में चुने गये।

नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं? - उम्र, जाति, जन्म, सैलरी 2022

नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है?

नरेंद्र मोदी जी का पूरा नाम इनके पिता के नाम से जुड़ा है इनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी हैं।

नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को वडनगर गुजरात मे हुआ था। इनके पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी और माता हीराबेन मोदी हैं। ये एक मध्यम वर्गीय परिवार से है ये छः बच्चो में से तीसरे नम्बर के हैं। नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं? – उम्र, जाति, जन्म, सैलरी 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा (डिग्री) कितनी हैं?

नरेंद्र मोदी की प्रारंभिक शिक्षा वड़नगर के सरकारी स्कूल से शुरू हुई। उसके बाद 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान से स्नातक (बी ए) की डिग्री ली और सन 1983 में उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान से पोस्ट ग्रेजुएशन (एम ए) की डिग्री हासिल की।
उसके बाद राजनीति में आ गए।

नरेंद्र मोदी की पत्नी का नाम क्या है?

नरेंद्र मोदी जी की शादी मात्र 13 वर्ष की अवस्था मे श्रीमती जशोदाबेन मोदी के साथ सगाई और 18 वर्ष की अवस्था में शादी हो गयी। परन्तु 2 साल बाद मोदी जी ने व्यवहारिक जीवन से त्याग लेकर समाज सेवा में लग गए।

नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं?

ऐसा माना जाता है कि नरेंद्र मोदी जी शादी के 2 साल बाद घर छोड़कर राजनीति में चले आये और अपने व्यवहारिक जीवन पर ध्यान नही दिए। इसलिए नरेंद्र मोदी का कोई सन्तान (बच्चा) नही हैं।

नरेंद्र मोदी कौन सी जाति के हैं?

मोदी एक मध्यम वर्गीय परिवार के रहने वाले हैं वे पिछड़ा वर्ग तेली जाति के हैं।

नरेंद्र मोदी की उम्र कितनी हैं? (Narendra modi Age)

इनका जन्म 17 सितम्बर 1950 को वड़नगर गुजरात मे हुआ था। नरेंद्र मोदी का उम्र (Age) 62 साल हैं।

नरेंद्र मोदी की सैलरी कितनी हैं?

भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी 2 लाख होती हैं। और उनके लिए सरकारी आवास, गाड़ी, सब कुछ फ्री में उपलब्ध रहता हैं।

नरेंद्र मोदी कौन से नम्बर के प्रधानमंत्री हैं?

नरेंद्र मोदी को भारत के 15वे प्रधानमंत्री के रूप में 2014 में चुना गया ।

भारत के प्रधानमंत्री मंत्री के सूची

1जवाहर लाल नेहरू
2गुलज़ारीलाल नंदा
3लाल बहादुर शास्‍त्री
4इंदिरा गांधी
5मोरारजी देसाई
6चौधरी चरण सिंह
7राजीव गांधी
8विश्‍वनाथ प्रताप सिंह
9चंद्र शेखर
10पीवी नरसिम्हा राव
11अटल बिहारी वाजपेयी
12एचडी देवेगौड़ा
13इंदर कुमार गुजराल
14मनमोहन सिंह
15नरेंद्र मोदी

सामान्य सवाल

प्रश्न- नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं?
उत्तर-
एक भी नही

प्रश्न- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्सनल मोबाइल नंबर?
उत्तर-
उपलब्ध नही हैं

प्रश्न- नरेंद्र मोदी का जन्म कब हुआ था?
उत्तर-
17 सितम्बर 1950 को

प्रश्न- नरेंद्र मोदी तेली है या नही?
उत्तर-
हाँ तेली हैं

प्रश्न- नरेंद्र मोदी के पिता का नाम क्या था?
उत्तर-
दामोदरदास मूलचंद मोदी

प्रश्न- नरेंद्र मोदी की माता का नाम?
उत्तर-
हीराबेन मोदी

प्रश्न- नरेंद्र मोदी का कौन सा गांव हैं?
उत्तर-
वड़नगर गुजरात

निष्कर्ष – आशा करता हूं यह पोस्ट आप लोगों को अच्छी लगी होगी और इस पोस्ट में आप लोगो को नरेंद्र मोदी के कितने बच्चे हैं? – उम्र, जाति, जन्म, सैलरी 2022 के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी अगर यह पोस्ट आप लोगो को अच्छी लगी हो तो अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद।

इसे भी बढ़े-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *