tota maina ki kahani, tota maina, tota maina ki kahani teesra bhag, तोता मैना की कहानी, तोता मैना की कहानी पुरानी हो गई, तोता मैना की कहानी हिंदी भाषा में, तोता मैना की कहानी किताब,तोता मैना की कहानी भेजिए
tota maina ki kahani
एक जंगल में एक तोता और मैंना एक डाल पर बैठे थे तभी तोते हैं मैंना से बोला कि सुनो मैंना औरते आजकल अपने स्वार्थ के लिए कुछ भी कर बैठती है मैना ने बोला यह गलत है ऐसा क्यों बोल रहे हो तो तोता ने बोला ठीक है। मैं तुम्हें एक कहानी सुनाता हूं उसे ध्यान से सुनना और बताना की गलती किसकी है औरत की या लड़के की तो तोता कहानी सुनाने लगा।
एक गांव में 3 दोस्त रहते थे एक राजा का लड़का था दूसरा साहूकार का लड़का था । और तीसरा एक बनिए का लड़का था तीनो दोस्त में बनिये का लड़का चालक था।तीनों दोस्त एक साथ बैठे थे तो राजा का लड़का ने बोला ओके चलो मैं अपनी पत्नी को मायके से विदाई करके लाता हूं। हम तीनों साथ में चलेंगे तो अगले दिन तीनों दोस्त साथ में राजा के लड़के के पत्नी को लेने के लिए चल दिए और कुछ समय बाद वह लड़की के गांव पहुंच गए।
तो राजा के लड़के ने कहा तुम लोग किसी होटल में रुक जाओ मैं अपने ससुराल जाता हूं और कल सुबह पत्नी को लेकर आऊंगा यह बोलकर राजा का लड़का अपने ससुराल चला गया और दोनों दोस्त होटल की तलाश में जाने लगे कुछ दूरी पर उन्हें पुराना मकान दिखाई दिया लग रहा था। यहां खाने की व्यवस्था है उन दोनों ने उस मकान के पाप गए उस मकान के पास एक बूढ़ी औरत खड़ी थी और रो रही थी,
उन दोनों ने उनके पास गए और पूछा कि हमें रात गुजारने के लिए एक कमरा चाहिए बूढ़ी औरत ने का यहां मत रुको मौत का घर है तो भी साहूकार का लड़का अंदर एक खूबसूरत लड़की को देखा और वह उस पर मोहित हो गया, और उसने बनिए के लड़के से बोला कि हमें इस लड़की से मिलवा दो बनिए के लड़के ने उस औरत से पूछा कि यह कौन है उस औरत ने बताया या एक वैश्या है जो इसके पास जाता है। वह जिंदा बचकर नहीं जाता है वह एक नागिन है यह कहकर औरत चली गई।
तो बनिया का लड़का नहीं कुछ उपाय लगाकर साहूकार के लड़के को उस वैश्या के पास जाने का रास्ता बनाया और साहूकार का लड़का उस वैश्या को एक कमरे में लेकर चला गया, बनिए का लड़का बाहर आकर उस बूढ़ी औरत से पूछा कि क्या वह एक नागिन है औरतों में बताया कि तुम्हारा दोस्त अब नहीं बचेगा यह बात सुनते ही बनिये का लड़का घबरा गया और अपना तलवार लेकर उस रूम में जा बैठा जहां दोनों लोग सो रहे थे,
और वह नागिन का इंतजार करने लगा जैसे ही आधी रात हुई तो उसने देखा कि एक नागिन उसके दोस्त की तरफ आ रही है तो उसने बहुत चालाकी से उस नागिन को मार गिराया और पलंग के नीचे इसको ढक दिया और बाहर चला आया नागिन के मरते ही वह वैश्या भी मर गई । बनिए का लड़का जैसे ही बाहर आया उसने एक सुंदर औरत को जंगल की तरफ जाते देखा तो उसने उस औरत का पीछा करने लगा और पीछे पीछे जंगल में पहुंच गया, उसने देखा कि और आप एक साधु के पास जाकर साधु सताती है की अब मैं तुम्हारे पास नहीं आ पाऊंगी मेरे पति मुझे लेने के लिए आए हैं तो साधु ने बोला कितने दिन मेरे पास आती रही और आज मुझे छोड़कर क्यों जा रही हो साधु ने लड़की से जबरदस्ती करने लगा जबरदस्ती में साधु को गुस्सा आया और लड़की का नाक काट दिया।
नाक कटते ही लड़की जोर-जोर से खिलाते हुए अपने घर भाग आयी। यह देख बनिया का लड़का को गुस्सा आया और अपने तलवार से उस साधु का गला काट दिया। उदारवाद लड़के अपने घर जाकर सोचने लगी की अब मैं घरवालों को कैसे बताऊंगी की मेरी नाक साधु ने काट दी। कुछ समय सोचने के बाद उसने राजा के लड़के को फंसाने के लिये सोचा। और बरामदे में आकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी तभी सभी लोग जग गए और पूछा कि यह कैसे हुआ है तो उसने बोला कि राजा के लड़के ने नाक काट दी।
तो सभी लोग राजा के लड़के को बंदी बना लिये। इधर बनिये का लड़का साधु को मारकर आ रहा था तभी रास्ते मे एक मंदिर दिखाई दिया तो वह उस मंदिर पर बैठ गया। कुछ समय बाद वंही पर चार चोर आये और मंदिर पर बैठकर कहने लगे कि हे देवी माँ आज अगर हम लोग खूब सोना लुटे हैं आज हम लोग राजा की लड़की का आपके स्थान पर बलि चढ़ाएंगे ।
यह कहकर वे चोर चले गए यह सुनकर बनिये का लड़का घबड़ा गया और मंदिर के अंदर जाकर छुप गया। तभी कुछ समय बाद वे चारो चोर राजा के लड़की को बंधक बनाकर लेकर आते हैं और उस मंदिर पर रुकते हैं और बोलते हैं आज तो देवी माँ प्रसन्न हो जाएंगी वे लोग एक चोर को कहते हैं लेकर जा इसको अंदर और बलि चढ़ाकर आ तो एक चोर उस लड़की को लेकर अंदर जाता हैं और जैसे ही वह लड़की को बलि चढ़ाने के लिए आगे बढ़ता है तभी बनिये का लड़का उसका सर धड़ से अलग कर देता हैं और लड़की को एक किनारे छुपा देता हैं देर हो जाने के बाद दूसरा चोर आता हैं तो उसको भी बनिये का लड़का मार देता हैं ऐसे करके बारी-बारी सबको मार देता हैं।
उसके बाद लड़की को उसके घर छोड़ने जाता हैं रास्ते मे ही लड़की को उससे प्यार हो जाता हैं। तभी लड़की उसको शादी करने के लिये बोलती हैं पर वह मना कर देता हैं। तो लड़की कहती हैं शादी नही करोगे तो मैं तुमको फंसा दूंगी लड़की अपने घर आने के बाद चिल्लाने लगती हैं कि इसने मुझे बंधक बनाकर मेरे साथ गलत करने की कोशिश कर रहा था।
तभी राजा बनिये के लड़कों को बंधक बनाकर अपने दरबार मे उपस्थित होने की बात कहते हैं। दरबार मे जाने के बाद वह देखता है कि उसके दोनों दोस्त भी उसी दरबार में बंधक बनाकर लाये गए थे। उसके बाद राजा सुनवाई शुरू होती हैं तो सबसे पहले साहूकार के लड़के से पूछा जाता हैं कि तुमने उस वैश्या को क्यो मारा तो साहूकार का लड़का कुछ नही बोलता हैं तभी बनिये का लड़का कहता हैं मुझे पता है तो वह राजा से बोलता हैं कि वह वैश्या एक नागिन थी मैंने उस नागिन से अपने दोस्त को बचाने के लिए उस नागिन को मारा था पर साथ में वैश्या भी मर गयी।
यकीन न तो अपने सैनिक को भेजकर पता कीजिये नागिन को पलँग के नीचे ढककर रखा हुँ। सैनिक जाकर पता करके आते हैं तो बात सही निकलती हैं तो साहूकार के लड़के को छोड़ दिया जाता हैं। फिर उसके बाद राजा के लड़के को लाया गया और पूछा गया कि तुमने अपनी पत्नी का नाक क्यो काटा तो वह भी सोच में पड़ गया तभी बनिये का लड़का बोला मैं बताता हूं इसकी पत्नी का एक साधु के साथ अवैध संबंध था मैं रात में उस औरत को जंगल के तरफ जाते हुए देखा तो मैंने उसका पीछा किया और वह औरत साधु से बोल रही थी कि अब मैं तुमसे नही मिल पाऊंगी तो साधु को गुस्सा आया और इसका नाक काट दिया तो राजा ने बोला कैसे यकीन किया जाय तो बनिये के लड़के ने बोला मैंने उस साधु को मार दिया हैं उसकी लाश जंगल मे पड़ी हैं अपने सैनिक से पता करवा लीजिये सैनिक पता करके आते हैं बात सही निकलती हैं और राजा के लड़के को भी छोड़ दिया जाता हैं।
अंत मे बनिये के लड़के की बारी आती हैं तो राजा पूछता हैं कि तुमने मेरी बेटी को क्यो छेड़ रहे थे। तो उसने बताया कि आपकी बेटी ने मुझे फंसाया हैं मैंने उसे चोरों से बचाकर घर छोड़ने आ रहा था तो आपकी बेटी ने मुझसे शादी करने के लिये बोली पर मैंने मना कर दिया इसलिए उन्होंने हमें फंसा दिया यह सारी बात सुनकर राजा शर्मिंदा हुआ और बनिये के लड़के को सम्मान पूर्वक बाहर छोड़कर आया। और तीनों दोस्त अपने गांव चले गए इससे आपको क्या सिख मिलती हैं,
कमेंट करके जरूर बताएं…..
निष्कर्ष – आशा करता हूं यह पोस्ट आप लोगों को अच्छी लगी होगी और इस पोस्ट में आप लोगो को tota maina ki kahani | तोता मैंना की कहानी हिंदी में 2022 के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी अगर यह पोस्ट आप लोगो को अच्छी लगी हो तो अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद।