vande mataram, vande mataram lyrics, वंदे मातरम इन हिंदी | vande mataram, lyrics, kisne likha, vande mataram song, vande mataram written by, vande mataram in hindi, वंदे मातरम, वंदे मातरम किसने लिखा, वंदे मातरम इन हिंदी,
हेल्लो दोस्तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से भारत देश की राष्ट्रीय गीत बन्दे मातरम (vande mataram)के बारे में जानेंगे कि की वन्दे मातरम के लेखक कौन हैं और कब लिखा गया और राष्ट्रीय गीत पहली बार कब और कँहा गाया गया था।
vande mataram (वंदे मातरम)
राष्ट्रीय गीत | वन्दे मातरम |
लेखक | बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय |
स्वीकृति | 24 जनवरी 1950 |
संगीतकार | यदुनाथ भट्टाचार्य |
अंग्रेजी अनुवाद | अरविंदो घोष |
उर्दू अनुवाद | आरिफ मोहम्मद खान |
पहली बार कँहा गाया गया था, | कलकत्ता |
वंदे मातरम किसने लिखा (vande mataram written by)
वंदे मातरम भारत का राष्ट्रीय गीत हैं, जिसे बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा लिखा गया। इसकी रचना 7 नवम्बर सन 1876 ई में हुआ। बंगाल के कांतल पाडा नामक गाँव में इस गीत की रचना की थी।
वंदे मातरम् गीत के प्रथम दो पद संस्कृत में तथा बाकी के पद बांग्ला भाषा में थे। राष्ट्रकवि रवींद्रनाथ टैगोर ने इस गीत को अपने शब्दों में गाया था, और पहली बार राष्ट्रीय गीत को सन 1896 में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में यह गीत गाया गया।
अरबिंदो घोष ने वंदे मातरम का अंग्रेज़ी में अनुवाद और आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने इसका उर्दू में अनुवाद किये। ‘वंदे मातरम्’ का स्थान राष्ट्रीय गान ‘जन गण मन’ के बराबर है।
वन्दे मातरम (vande mataram lyrics)
वन्दे मातरम्
सुजलां सुफलाम्
मलयजशीतलाम्
शस्यश्यामलाम्
मातरम्।
शुभ्रज्योत्स्नापुलकितयामिनीम्
फुल्लकुसुमितद्रुमदलशोभिनीम्
सुहासिनीं सुमधुर भाषिणीम्
सुखदां वरदां मातरम्॥ 1॥
कोटि कोटि-कण्ठ-कल-कल-निनाद-कराले
कोटि-कोटि-भुजैर्धृत-खरकरवाले,
अबला केन मा एत बले।
बहुबलधारिणीं
नमामि तारिणीं
रिपुदलवारिणीं
मातरम्॥ 2॥
तुमि विद्या, तुमि धर्म
तुमि हृदि, तुमि मर्म
त्वम् हि प्राणा: शरीरे
बाहुते तुमि मा शक्ति,
हृदये तुमि मा भक्ति,
तोमारई प्रतिमा गडी मन्दिरे-मन्दिरे॥ 3॥
त्वम् हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी
कमला कमलदलविहारिणी
वाणी विद्यादायिनी,
नमामि त्वाम्
नमामि कमलाम्
अमलां अतुलाम्
सुजलां सुफलाम्
मातरम्॥4॥
वन्दे मातरम्
श्यामलाम् सरलाम्
सुस्मिताम् भूषिताम्
धरणीं भरणीं
मातरम्॥5।।
वंदे मातरम का अर्थ (vande mataram geet)
अरबिन्द का अनुवाद
राष्ट्रीय गीत का अनुवाद श्री अरबिन्द घोष द्वारा किए गए अंग्रेज़ी अनुवाद का हिन्दी में अनुवाद इस प्रकार है-
मैं आपके सामने नतमस्तक और बेसहारा होता हूँ। ओ मेरी माता,
पानी से सींची, फलों से भरी,
दक्षिण की वायु के साथ शान्त,
कटाई की फ़सलों के साथ गहरा,
माता!
उसकी रातें चाँदनी की गरिमा से उज्ज्वल और प्रफुल्लित हो रही हैं,
उसकी ज़मीन खिलते फूलों वाले वृक्षों से बहुत सुंदर और हरी भरी ढकी हुई है,
हंसी की मिठास, वाणी की मिठास,
माता, वरदान देने वाली, आनंद देने वाली।
वंदे मातरम का अर्थ हिंदी में
मेरी माँ मैं तुम्हारी वंदना करता हूँ,
मीठे वृक्ष फलों और फूलों वाली माँ, साफ़ पानी वाली माँ
खुशबूदार हवा वाली माँ,
हरे भरे मैदानों वाली, खेतों वाली मेरी माँ
सुकून देने वाली चाँदनी भरी रातों वाली,
खिलते हुए प्यारे-प्यारे फूलों वाली, घने पेड़ों वाली
मीठी-मीठी बाली वाली,
सब की जिंदगी में खुशियां ही खुशियां देने वाली मेरी प्यारी माँ।
गूँजती है आवाज़ें 30 करोड़ जोशीली कण्ठों की
अपने बांहों में धारण कर रखा है तूने 33 करोड़ तलवारों और खंजरों को,
ए माँ तेरे पास इतनी शक्तियाँ है फिर भी क्या आप कमज़ोर पड़ जाती है
ए माँ तू ही तो मेरी हमारी हिम्मत है तू ही हमारी शक्ति जजबात है
मेरी माँ मैं तुम्हारी वंदना करता हूँ,
ए माँ तू ही मेरा ज्ञान बुद्धि हो, तुझे मैं अपना धर्म और त्याग मानता हूँ
तू ही मेरी प्राण है, लक्ष्य और रास्ता भी तू ही तो है मेरा
मेरी जान भी तू ही तो है,
मेरी अंदर की ज्ञान और अच्छाई सम्मान भी है तू
मेरी लिए सारे मस्जिद मंदिर भी तू ही है।
तू ही दुर्गा दश सशस्त्र भुजाओं वाली,
तू शक्तिशाली दुर्गा माँ है
तू बहार है हजारों कमल के फूलों की तरह
तेरे बिना सब अधूरे हैं, तू गंगा है ज्ञान की
जो तेरे शरण मे दास के दास हैं, मैं उन लोगो का भी दास हूँ
मीठे फलो और निर्जल वाली मां हो मेरी
मेरी माँ मैं तुम्हारी वंदना करता हूँ।
सामान्य सवाल (FAQ)
प्रश्न- भारत का राष्ट्रीय गीत क्या है?
उत्तर- वंदे मातरम
प्रश्न-वंदे मातरम कब लिखा गया?
उत्तर-1875
प्रश्न- वंदे मातरम किसने लिखा?
उत्तर- बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय
प्रश्न- वंदे मातरम का नारा किसने दिया?
उत्तर- रविन्द्र नाथ टैगोर
निष्कर्ष – आशा करता हूं यह पोस्ट आप लोगों को अच्छी लगी होगी और इस पोस्ट में आप लोगो को वंदे मातरम इन हिंदी | vande mataram, lyrics, kisne likha 2022 के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी अगर यह पोस्ट आप लोगो को अच्छी लगी हो तो अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद।