December 4, 2024

Shilpi raj | शिल्पी राज की उम्र, घर, परिवार, गाने और फोटो 2022

आज हम भोजपुरी सिनेमा में उभरती हुई सिंगर शिल्पी राज (shilpi raj) के बारे में जानेंगे कि शिल्पी राज कँहा की रहने वाली हैं, शिल्पी राज की फोटो और उनके जीवन के जुड़े बातें इस पोस्ट के माध्यम से आपको देखने को मिलेगा।

Shilpi raj शिल्पी राज

शिल्पी राज भोजपुरी सिनेमा की मशहूर सिंगर हैं जो उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला में भाटपाररानी क्षेत्र की रहने वाली हैं। इनकी आवाज इतना लोगो को पसंद आ रहा है कि दिन पर दिन ये लोगो के दिलो पर राज करते जा रही हैं इनका गाना खूब जोर शोर से फैल रहा हैं। शिल्पी राज पहले धोबी गीत और बिरहा में काम करती थी पर 2021 में इनको भोजपुरी एलबम में गाने का मौका मिला और इनका गाना और इनकी आवाज लोगो को खूब पसंद आया फिर क्या एलबम की लाइन ही लग गयी रोज दो तीन एलबम बनाती हैं।

नामशिल्पी राज
जन्म25 मार्च 2002
जन्मस्थानभाटपाररानी देवरिया (u.p)
व्यवसायप्ले बैक सिंगर
पिता का नामज्ञात नही
माता का नामज्ञात नही
भाईएक
बहनतीन
शिक्षाग्रेजुएट
वजन44 kg
कद5 फुट 3 इंच
बॉयफ्रेंडज्ञात नही

शिल्पी राज की उम्र कितनी हैं

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का जन्म 25 मार्च 2002 को भाटपाररानी देवरिया उत्तर प्रदेश में हुआ था। शिल्पी राज की उम्र (age) 20 साल है। वो नई पीढ़ी की लोगो के मन और दिलो पर राज करने वाली गायिका बन गयी हैं।

शिल्पी राज का घर कँहा हैं

आपको बता दे कि मशहूर सिंगर शिल्पी राज अपने पूरे परिवार के साथ अपने गांव भाटपाररानी में ही रहती हैं वन्ही से ये एलबम में गाना गाने के लिए जाती हैं।

इसे भी पढ़े- आम्रपाली दुबे के बारे में

शिल्पी राज की कैरियर की शुरुआत

शिल्पी राज एक गरीब परिवार में पली बडी हैं शिल्पी राज की शुरुआती शिक्षा अपने गांव भाटपाररानी से ही कि हैं हाईस्कूल (10th) पास करने के बाद वह आगे के पढ़ाई के लिये पटना चली आयी और 12वी की पढ़ाई के साथ-साथ इनको गाने में ज्यादा रुचि थी इसलिए इन्होंने वहीँ पर singing क्लास ज्वाइनिंग की और पढ़ाई के साथ साथ सिंगिंग भी सीखने लगी इन्होंने सिवान के सिवान के रामानन्द स्वामी से भी संगीत की ट्रेनिंग ली हैं।

कुछ समय बाद 2017 में इन्होंने एक भोजपुरी एलबम में गाना गाया भुकुर भुकुर लाइट बारेम करेज्यु में यह गाना इन्होंने गायक समीर सावन के साथ गाया था। और यह गाना खूब चला तभी से इनको संगीत की दुनिया मे अपना एक नया दुनिया बनाने मौका मिला।

शिल्पी राज के गाने shilpi raj new song

ले ले आयी कोको कोला
ककरी भइल बा कमरिया लपक के
नाच रे पतरकी
सटा के पैसा
नदी बीच नइया डोले
बुलेट पर जीजा
बबुआ के खुश करके
कलह बिहाह गर्दा होई
नामरिया कमरिया में खोद देब
बस कर पगली
ननदिया रे
लागेलु जहर
जियला के भूख बा
खेसारी जेस बॉडी
पियवा किसनवा
खून कई द

शिल्पी राज के फोटो shilpi raj photo

सामान्य सवाल (FAQ)

प्रश्न- शिल्पी राज का उम्र क्या है?
उत्तर- 20 साल

प्रश्न- शिल्पी राज का जन्म कब हुआ था?
उत्तर- 25 मार्च 2002

प्रश्न- शिल्पी राज कौन से गांव की हैं?
उत्तर- भाटपाररानी देवरिया उत्तर प्रदेश

प्रश्न- शिल्पी राज कौन से कास्ट की है?
उत्तर- मालूम नही

प्रश्न- शिल्पी राज का पति कौन है?
उत्तर- अविवाहित

निष्कर्ष – आशा करता हूं यह पोस्ट आप लोगों को अच्छी लगी होगी और इस पोस्ट में आप लोगो को Shilpi raj | शिल्पी राज की उम्र, घर, परिवार, गाने और फोटो 2022 के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी अगर यह पोस्ट आप लोगो को अच्छी लगी हो तो अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *