October 6, 2024

संजय दत्त की उम्र, फिल्मे, घर, परिवार, कुल सम्पत्ति | Sanjay dutt

संजय दत्त की फिल्म, संजय दत्त की उम्र कितनी है?, संजय दत्त की बेटी, संजय दत्त की कितनी पत्नी है, संजय दत्त आयु, संजय दत्त इन हिंदी

संजय दत्त की उम्र कितनी है? (Sanjay dutt age)

संजय दत्त बॉलीवुड सिनेमा के मशहूर अभिनेता हैं इनका जन्म 29 जुलाई सन 1959 को मुंबई में हुआ था। संजय दत्त का उम्र (age) 62 साल है। इनको लोग प्यार से शल्लु भाई कहते हैं। और ये मुंबई ऑफ किंग के नाम से भी जाने जाते हैं।

फिल्मे और टीवी शो

संजय दत्त ने बॉलीवुड की दुनियां में काफी सारी फिल्में और टीवी शो किये हैं दत्त के कुछ सुपरहिट फिल्में जैसे – रेशमा और शेरा, वास्तव, सड़क, लगे रहो मुन्ना भाई, धमाल, अग्निपथ, रॉकी, पुलिसगिरी, विधता, खलनायक, धाकड, साजन, संजू, भूमि, नाम, पानीपत, और बहुत सारी संजय दत्त की फिल्मे हैं। इन्होंने अबतक 179 फिल्मे की हैं । इनमें से रेशमा और शेरा इनकी पहली फ़िल्म हैं।

घर

संजय दत्त बॉलीवुड की दुनियां में आने के बाद इन्होंने बहुत सारा धन दौलत और प्यार कमाया। संजय दत्त ज्यादातर अमेरिका में रहना पसन्द करते हैं। इसलिए इनके पास 4 5 घर हैं जो मुंबई और अमेरिका में स्थित हैं। ये साल भर में 3 4 महीना अमेरिका में ही बिताते हैं।

परिवार

संजय दत्त के पिता का नाम सुनील दत्त और माता नर्गिस दत्त हैं इनके दो बहनें प्रिया दत्त और नम्रता दत्त। संजय दत्त की पत्नी का नाम मान्यता दत्त हैं और इनके तीन बच्चे भी हैं जिनके नाम त्रिशाला दत्त, शहरान दत्त और इकारा दत्त हैं। ये अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा वाले घर मे रहते हैं।

शादी

संजय दत्त बॉलीवुड में आने के बाद सन 1987 में ऋचा शर्मा से विवाह किया परन्तु कुछ समय बाद ऋचा शर्मा ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित हो गई और 1996 में उनकी मृत्यु हो गयी। सन 1998 में संजय दत्त ने दूसरी शादी रिया पिल्लई से की । और बैवाहिक जीवन जीने लगे कुछ समय बाद किसी कारण रिया पिल्लई ने 2005 में संजय दत्त से तलाक ले लिया। उसके बाद संजय दत्त ने कुछ साल बाद 2008 में तीसरी शादी मान्यता दत्त के साथ कि और वे आज भी उनकी पत्नी के रूप में जानी जाती हैं। इनके दो बच्चे भी हैं।

कुल सम्पत्ति

संजय दत्त की कुल सम्पति लगभग 150 करोड़ की हैं । इनकी एक महीने की कमाई 6 से 7 करोड़ की हैं । संजय दत्त एक फिल्म का 8 से 10 करोड़ चार्ज करते हैं।

सामान्य सवाल (FAQ)

प्रश्न- संजय दत्त की उम्र कितनी है?
उत्तर-
62 साल

प्रश्न- संजय दत्त की कितनी पत्नी हैं?
उत्तर-
3

प्रश्न- संजय दत्त की पहली फ़िल्म कौन सी हैं?
उत्तर-
रेशमा और शेरा

प्रश्न- संजय दत्त का जन्म कब हुआ था?
उत्तर-
29 जुलाई 1959 को

प्रश्न- संजय दत्त जन्म कँहा हुआ था?
उत्तर-
मुंबई में

प्रश्न- संजय दत्त बेटी?
उत्तर-
त्रिशाला

प्रश्न- संजय दत्त कितने साल के हैं?
उत्तर-
62 साल के

प्रश्न- संजय दत्त कँहा के रहने वाले हैं?
उत्तर-
मुंबई के

निष्कर्ष – आशा करता हूं यह पोस्ट आप लोगों को अच्छी लगी होगी और इस पोस्ट में आप लोगो को संजय दत्त की उम्र कितनी है? – फिल्मे, घर, परिवार, कुल सम्पत्ति 2022 के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी अगर यह पोस्ट आप लोगो को अच्छी लगी हो तो अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद।

इसे भी पढ़े-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *