September 18, 2024

महेश बाबू की उम्र, हाइट, फिल्मे, बच्चे, पत्नी, परिवार | Mahesh babu

महेश बाबू की उम्र कितनी हैं, महेश बाबू की पत्नी, महेश बाबू कँहा रहते हैं,mahesh babu age,mahesh babu wife/age, mahesh babu brother, mahesh babu birthday, mahesh babu net worth, mahesh babu son/age

क्या आपलोग south movies के मशहूर अभिनेता महेश बाबू के बारे में जानने के लिये उत्साहित हैं। क्या आप लोग महेश बाबू के जीवन से लेकर फिल्मी दुनियां तक का सफर जानने में रुचि रखते हैं। तो आपको आज इस लेख के माध्यम से महेश बाबू की उम्र, जीवन, परिचय, परिवार, पत्नी, बच्चे आदि सब कुछ हिंदी माध्यम से पढ़ने को मिलेगा,

महेश बाबू की उम्र कितनी हैं? (mahesh babu age)

महेश बाबू साउथ फिल्म के चर्चित अभिनेता हैं इनका जन्म 9 अगस्त 1975 को चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था। महेश बाबू का उम्र (age) 46 साल है। महेश बाबू फिल्म के साथ-साथ इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक भी हैं इनका पूरा नाम महेश घट्टानेनी हैं।

महेश बाबू का परिवार? (mahesh babu family)

महेश बाबू एक सम्पन्न परिवार में पैदा हुए थे इनके पिता का नाम कृष्णा घट्टानेनी और माता का नाम इंदिरा देवी हैं। इनके बड़े भाई का नाम रमेश बाबू और इनके तीन बहनों का नाम पद्मावती, मंजुला और प्रियदर्शिनी हैं। 1999 से ही महेश बाबू साउथ फिल्म में दिखने लगे थे। ये अपने पूरे परिवार के साथ हैदराबाद में रहते हैं।

mahesh babu age

महेश बाबू का जन्मदिन? (mahesh babu birthday)

आपको बता दे कि महेश बाबू के फिल्म में आने के बाद इनके करोड़ो फैन्स बन गए हैं। जो इनके जन्मदिन पर हर साल पूरा धूमधाम से मनाते हैं महेश बाबू का जन्मदिन 9 अगस्त को मनाया जाता हैं। ये अपने परिवार के साथ मिलकर पूरी धूमधाम से अपना जन्म दिन मनाते हैं।

महेश बाबू की पत्नी/उम्र? (mahesh babu wife/age)

South movies के जाने माने वाले एक्टर महेश बाबू फिल्मी दुनियां में आने के बाद इन्होंने 4 फरवरी सन 2005 में नम्रता शिरोडकर के साथ शादी की । नम्रता शिरोडकर सन 1993 में मिस इंडिया का खिताब भी इन्होंने हासिल किया हैं। नम्रता भी कुछ मशहूर अभिनेताओं सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन के साथ फ़िल्म में काम कर चूंकि हैं। नम्रता और महेश बाबू एकदूसरे से प्यार करते थे और फिर शादी के बंधन में बंध गए।

महेश बाबू की हाइट? (Mahesh babu height)

फिल्म अभिनेता महेश बाबू की हाइट (height) को लेकर लोग ज्यादा सवाल पूछते हैं आपको बता दे कि महेश बाबू की हाइट 188 सेंटीमीटर हैं, मीटर में जाने तो 1.88 मि हैं।

महेश बाबू के बच्चे/उम्र? (mahesh babu son/age)

महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर के शादी के कुछ साल बाद इनके दो बच्चे पैदा हुए हैं इनके लड़के का नाम गौतम घट्टानेनी है जो कि 15 साल के हैं। और इनकी लड़की का नाम सितारा घट्टानेनी हैं जो कि 8 साल की हैं।

महेश बाबू की पहली फिल्म कौन सी हैं?

महेश बाबू की पहली फिल्म राज कुमारुदु हैं जो 1999 में रिलीज की गई थी।

महेश बाबू की कुल सम्पत्ति? (mahesh babu net worth)

एक फिल्म का चार्ज18 से 20 करोड़
महीने की कमाई2 करोड़
सलाना कमाई25 से 30 करोड़
कुल सम्पत्ति135 करोड़

महेश बाबू की फिल्मे? (mahesh babu movies)

1महर्षि
2खलेजा
3स्पाइडर
4सरिलेरु नीकेवरु
5डूकुडू
6इधू ठंडा पुलिस
7भारत आने नेनु
8अथाडू
9ब्रह्मोत्सवम
10पोकिरी
11मुरारी
12श्रीमंतुडु
13अथिदी
14युवाराजू
15इधू ठंडा पुलिस

सामान्य सवाल (FAQ)

प्रश्न- महेश बाबू की उम्र कितनी हैं?
उत्तर-
46 साल

प्रश्न- महेश बाबू की पत्नी कौन हैं?
उत्तर-
नम्रता शिरोडकर

प्रश्न- महेश बाबू के कितने लड़के हैं?
उत्तर-
2

प्रश्न- महेश बाबू का पूरा नाम क्या है?
उत्तर-
महेश घट्टानेनी

प्रश्न- महेश बाबू का घर कँहा हैं?
उत्तर-
हैदराबाद

निष्कर्ष – आशा करता हूं यह पोस्ट आप लोगों को अच्छी लगी होगी और इस पोस्ट में आप लोगो को महेश बाबू की उम्र | mahesh babu age – फिल्मे, बच्चे, पत्नी, परिवार 2022 के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी अगर यह पोस्ट आप लोगो को अच्छी लगी हो तो अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद।

इसे भी पढ़े-

अल्लू अर्जुन की उम्र कितनी हैं?

सलमान खान की उम्र कितनी हैं?

अमिताभ बच्चन की उम्र कितनी हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *