March 28, 2024

कोरोना वायरस पर हिंदी में निबंध | coronavirus-essay 100-150 word 2022

essay on corona in hindi 100 words, essay on corona in hindi wikipedia, essay on corona in hindi 500 words, कोरोना वायरस पर हिंदी में निबंध | coronavirus-essay 100-150 word 2022, essay on corona in hindi 200 words, an essay on corona in hindi, essay on corona and lockdown in hindi, best essay on coronavirus in hindi,

उत्पन्न हुआ और देखते-देखते फैलने लगा,कुछ ही महीनों में धीरे-धीरे पूरे देश मे फैल रहा हैं , पूरे देश मे 2019 में मिली एक वायरस से पूरी दुनिया आजतक लड़ रही हैं जिसका नाम वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस दिया।

कोरोना पर निबंध हिंदी में|essay on corona in hindi|covid 19 essay|2022|

रूपरेखा:-

प्रस्तावना

          कोरोना (covid-19) क्या है

           कैसे शुरू हुआ

          कोरोना वायरस के लक्षण

          कोरोना होने पर क्या करे

          कोरोना होने पे क्या क्या हानि हो सकती हैं

          कोरोना वायरस से बचाव कैसे करें

          उपसंहार

        प्रस्तावना

पूरे देश मे 2019 में मिली एक वायरस से पूरी दुनिया आजतक लड़ रही हैं जिसका नाम वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस दिया। यह एक वायरस है जो कि एक व्यक्ति के संगत से दूसरे में चला जाता हैं विश्व स्वाथ्य संगठन (W.H.O) ने भी इस कोरोना वायरस को काफी हद तक खतरनाक होने का अनुमान लगाया है जिससे देश में बहुत बड़ा संकट आ सकता हैं।

 कोरोना (covid-19) क्या है

कोरोना एक प्रकार का ऐसा वायरस हैं जो कि एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण है तो उसके सम्पर्क में आने दूसरा व्यक्ति भी कोरोना का शिकार हो जाता है covid-19 यह एक ऐसा वायरस हैं जी की एक बालू के कण से भी कई गुना ज्यादा छोटा है। जो दिखाई नही देता हैं । जो कि लोगो को काफी नुकसान पहुंचा रहा हैं। कोरोना पर निबंध हिंदी में|essay on corona in hindi|covid 19 essay|2021|

      कैसे शुरू हुआ

यह वायरस 2019 में चीन के वुहान नामक शहर से उत्पन्न हुआ और देखते-देखते फैलने लगा, कुछ ही महीनों में धीरे-धीरे पूरे देश मे फैल रहा हैं रीसर्च सेंटर दिन रात इस पर काम कर रही हैं कि इस वायरस से कैसे निपटा जाये।

       कोरोना वायरस के लक्षण

  • कोरोना होने के क्या-क्या लक्षण हो सकते हैं 
  • सांस लेने में परेशानी का होना
  • सर्दी-जुकाम का होना
  • बुखार का होना
  • सीने में दर्द होना
  • गले मे खरास होना
  • बार-बार छींक आना

अगर किसी को इनमे से 2 या 3 परेशानी हो तो उस व्यक्ति का कोरोना टेस्ट अवश्य ही कराए।

कोरोना वायरस पॉजिटिव होने पर क्या करे

अगर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाता हैं तो क्या करे-

  • सबसे पहले उसको एक अलग कमरे में शिफ्ट कर दे उसके बाद उससे हमेशा दूरी बनाये रखें
  • उसको हमेशा मास्क पहनने का सलाह दे
  • व्यक्ति को 15 दिन के लिए कोरेनटाइन करे
  • कोरोना सम्बंधित डॉक्टर का सलाह ले
  • अच्छी तरह से मरीज का देख- भाल करे
  • सरकार द्वारा दी गयी जानकारी का पालन करें

कोरोना होंने पे क्या क्या हानि हो सकती हैं-

अगर कोई व्यक्ति इस वायरस का शिकार हो जाता हैं तो उसको निमोनिया, दमा, सांस की बीमारी,हार्ड की बीमारी,ज्यादा गम्भीर स्थिति मर व्यक्ति की मौत भी हो सकती हैं।

कोरोना वायरस से बचाव कैसे करें

कोरोना से बचने के लिए सरकार ने कई सारी तकनिको को समझाया हैं आइये जानते हैं-

  •  समय आने पर वैक्सीन जरूर लगवाये 
  • हमेशा मास्क पहने
  • दो गज की दूरी बनाए रखे
  • भीड़ भाड़ इलाको में न जाये
  • बस में यात्रा न करे
  • ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले
  • हाथ को हमेशा सेनेटाइज करें
  • माल या बैंक में जाने पर मास्क और दस्तानों का प्रयोग करे
  • गर्म पानी का प्रयोग करे

              उपसंहार

यह वायरस पूरे देश को अपने चपेट में ले लिया है हर दिन मरीजो की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं दिन पे दिन मरने वालों की भी संख्या बढ़ती जा रही हैं,कोरोना को लेकर लोगो के मन में काफी डर पैदा होता जा रहा हैं अस्पताल में जगह कम पड़ जा रहे हैं, मेडिकल स्टोर पे दवाइयां कम पड़ जा रही हैं सरकार बचने के लिए दिन पे दिन प्रयास कर रही हैं वैक्सीन को भी लगाया जा रहा है जिससे कि कुछ राहत मिल सके।

कोरोना एक प्रकार का ऐसा वायरस हैं जो कि एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण है  corona kya h यह वायरस से बचने के लिए मास्क,सेनेटाइजर आदि का प्रयोग कर रहे हैं वैज्ञानिको द्वारा इसको रोकने का काम भी रात दिन चल रहा हैं आने वाले समय मे इसको रोक जा सकता हैं।

निष्कर्ष- आशा करता हूं यह पोस्ट आप लोगों को अच्छी लगी होगी और इस पोस्ट में आप लोगो को कोरोना पर निबंध हिंदी में|essay on corona in hindi|covid 19 essay|2021| के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी अगर यह पोस्ट आप लोगो को अच्छी लगी हो तो अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *