October 6, 2024

धनुष बोले साउथ का नहीं, हमें केवल इंडियन एक्टर कहा जाए

South movies के अभिनेता धनुष ने इस समय अपने आने वाली फिल्म ‘द ग्रे मैन’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म प्रमोशन के दौरान धनुष ने ऐसा कह दिये कि उनकी बाते लोगो को खूब पसंद आने लगी उन्होंने कँहा की वो नही चाहते कि उनको कोई साउथ एक्टर के नाम से जाने उनका कहना है कि लोग हमें साउथ नही बल्कि इंडियन एक्टर के नाम से पहचान मिले। उनका और भी कहना है कि हम सब मिलकर एक बड़ी इंडस्ट्री को तैयार करे जिसे लोग केवल नेशनल इंडस्ट्री के नाम से जाने।

नेशनल फिल्में बनते देखना चाहते हैं धनुष

धनुष को साउथ या नार्थ फिल्म के अलावा वो सिर्फ सबको एक साथ नेशनल फिल्मो में काम करना पसंद करने लगे हैं वो चाहते हैं अब हम सभी मिलकर एक नेशनल इंडस्ट्री का निर्माण करें जो कि नेशनल लेवल तक का फिल्म बन सके। इन दिनों अपने फिल्म द ग्रे मैन को लेकर धनुष काफी लोगो के दिलो में छाये हुए हैं।

धनुष की फिल्म ‘द ग्रे मैन’ 22 जुलाई को रिलीज हो चुकी हैं?

धनुष की फिल्म ‘द ग्रे मैन’ 22 जुलाई को रिलीज हो चुकी हैं यह फिल्म बालीबुड की तरह बनाया गया है यह दूसरी धनुष की हॉलीवुड फिल्म हैं पहली फिल्म 2018 में आयी फिल्म क्रिटिकली अकलेंड ‘द एक्स्ट्रा ऑडीनरी जर्नी ऑफ फकीर’ में लीड रोल में धनुष दिखाई दिये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *